जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजित जनता दरबार में कुल 55 आवेदन हुआ प्राप्त, कई मामलों का मौके पर ही हुआ निष्पादन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 12, 2025
- 50 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादियों के समक्ष जाकर उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारीगण तथा संबंधित शाखा के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। जनता दरबार में जिले के विभिन्न अंचलों एवं प्रखंडों से आए नागरिकों द्वारा कुल 55 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें भूमि संबंधी विवाद, भू अर्जन, आपूर्ति, राजस्व, जन वितरण प्रणाली एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से शामिल रहीं। जनता दरबार की कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कई समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया गया। जिन आवेदनों के निस्तारण में विभागीय प्रक्रिया की आवश्यकता थी, उन्हें संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश के साथ अग्रेषित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक आवेदन को संज्ञान में लेकर उसकी विधिवत समीक्षा हो तथा सभी आवेदकों को समाधान की सूचना दी जाए। अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनहित से जुड़ी समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए त्वरित और न्यायसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करें।


रिपोर्टर