
डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में 100 मामले आए
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 12, 2025
- 49 views
रोहतास ।जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा जिला जनता दरबार डीआरडीए रोहतास के सभा कक्ष में आयोजन किया गया। जिसमें जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, रोहतास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा जिला विकास पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अनुश्रवण कोषांग-सह-महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला मुख्यालय स्थित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। उक्त जनता दरबार में लगभग कुल 100 व्यक्ति उपस्थित हुये। जिन्हें विषयवार / विभागवार यथा - राजस्व, विकास एवं अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं / शिकायतों को अलग-अलग पंक्तियों में बैठाकर सभी आवेदकों से जिला स्तरीय सभी उनके पदाधिकारियों के द्वारा एक-एक करके सभी आवेदकों से साक्षात्कार करते हुये फरिवादों / समस्याओं को सुना गया तथा उनसे प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित निष्पादन करने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देशों के साथ तत्काल कार्रवाई करने हेतु हस्तगत करा दिया गया।लोक साक्षात्कार के समय ही शिकायत एवं समस्याओं के समीक्षोपरान्त ऐसे आवेदन पत्रों को जिसमें लोक शिकायत निवारण अधिनियम (PGRO) के तहत सुनवाई के योग्य थे, वैसे आवेदकों के शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई करते हुये नियमानुसार त्वरित निष्पादन करने का निदेश के साथ संबधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों यथा-सासाराम, बिक्रमगंज एवं डिहरी को जनता दरबार में ही हस्तगत करा दिया गया। सभी प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन कराये जाने हेतु ऑन लाईन कराया गया तथा संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के द्वारा पंजीयन की कार्रवाई भी प्रारम्भ करा दिया गया, ताकि आवेदनकर्ताओं के द्वारा अपने आवेदन पत्रों पर किये गये कार्रवाईयों के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त कुछ आवेदकों के आवेदन पत्रों यथा- आवेदक विनोद कुमार सिंह (नल-जल अनुरक्षक ) गाम - करौंदी, पोस्ट- सरॉव, थाना- नटवार के द्वारा नल-जल योजना एवं अतिक्रमण के संबंध में आवेदन प्राप्त किया गया जिसे शीघ्र निष्पादन करने हेतु अचंलाधिकारी, दिनारा को भेज दिया गया।
आवेदक शिव बचन सिंह, ग्राम / पो० - सदोखर थाना - चेनारी के द्वारा मापी वाद संख्या-18/2021-2022 में मापी के बावजूद भी दखल कब्जा नहीं होने के संबंध में आवदेन दिया गया जिसे अविलंब निष्पादन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता सासाराम को निदेशित किया गया।
आवेदक कामता प्रसाद सिंह, ग्राम - चकिया, पोस्ट- पहलेजा, थाना- डिहरी के द्वारा रूके हुए पेंशन को पुनः शुरू करने हेतु आवेदन दिया गया जिसे अविलंब निष्पादन हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को भेजा गया।
इसी प्रकार आवेदक शिवपूजन साह (प्रसाद) पिता- स्वर्गीय विरोधी साह, ग्राम - करकटपुर, पोस्ट / थाना / अंचल - अकोढ़ीगोला के द्वारा खतियान नकल निकालने हेतु आवेदन दिया गया जिसे जिला अभिलेखागार पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया। आवेदक कमलेश तिवारी, पिता स्वर्गीय लाल बिहारी तिवारी, ग्राम- डोरियॉव, थाना - शिवसागर के द्वारा नोकरी के क्रम में पिता के मृत्यु के पश्चात् आवेदक द्वारा भरण-पोषण करने हेतु आवेदन प्राप्त किया गया, जिसे प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा को अग्रसारित किया गया। आवेदक उदय कुमार सिंह, पिता- स्वर्गीय भगवान सिंह, मुहल्ला - प्रतापगंज, पोस्ट / थाना - सासाराम के द्वारा म्यूनिसिपल खाता नंबर -75, प्लॉट नंबर-336 रकबा - 02 डी० जमीन पर जबरन भवन निर्माण करने के संबंध में आवेदन दिया गया जिसे नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम एवं थाना प्रभारी, सासाराम को भेजा गया। इसी प्रकार प्राप्त शेष सभी आवेदन पत्रों को संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यालयों को भेज दिया गया।
रिपोर्टर