दुर्गा पूजा को लेकर बेलाॅव थाने में हुई शांति समिति की बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Sep 18, 2025
- 102 views
संवाददाता सुचित पान्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड अंतर्गत बेलाॅव थाने में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बेलाॅव थाना प्रभारी मोहम्मद फिरोज आलम ने की। इसमें बेलाव थाने के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पूजा कमेटियों के अध्यक्ष व सदस्य शामिल हुए। बैठक में पूजा को बेहतर तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सड़क की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और स्वच्छता जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बेलाॅव थाना प्रभारी ने पूजा कमेटियों के अध्यक्षों और सदस्यों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल में प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात रहेगा सुरक्षा की दृष्टि से सभी पूजा पंडाल में जहां अधिक भीड़ होती है सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। पदाधिकारी ने सभी पूजा कमेटियों से शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न करने की अपील की। साथ ही पूजा पंडाल और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया। सभी कमेटियों को लाइसेंस लेने और निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मूर्ति विसर्जन करने को कहा गया, शांति समिति की इस बैठक में, एस आई परमहंस कुमार, कुमारी आकांक्षा, ए एस आई मुकेश कुमार, सुमंजू कुमारी, सरपंच चद्रिका राम, राम भोग बैठा,मीरा देवी, लाल बिहारी सिंह सहित सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


रिपोर्टर