तेज रफ्तार ट्रक ने गश्ती वाहन में मारा धक्का


रोहतास। जिले में बड़ा हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे महिला एसआई और जवान।देर रात पुलिस गश्ती वाहन को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी।टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वाहन कई पलटी खाते हुए डिवाइडर से टकरा गया।

`गश्ती पर तैनात महिला एसआई रूपम कुमारी, चालक (गृह रक्षा वाहिनी जवान) रंजन कुमार, और सिपाही श्याम कुमार।`

वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, पुलिसकर्मी अचेत अवस्था में सड़क पर गिरे, लेकिन बाल-बाल बच गए।नासरीगंज थाना क्षेत्र, नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल रिंग रोड।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट