संत जोसेफ स्कूल परिसर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


रोहतास। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार द्वारा सेवा पर्व (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025) के तहत रविवार को रोहतास वन प्रमण्डल के बैनर तले मुख्यालय सासाराम, कनोडिया पंप स्थित संत जोसफ स्कूल परिसर में "सेवा पर्व" के तहत क्विज़ प्रतियोगिता स्कूल के बच्चों के बीच आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ फॉरेस्टर अमलेश कुमार, गुडु कुमार, स्कूल निदेशक सह बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रधानाचार्य शिवानी कुमारी, वनरक्षक रोहित कुमार, कवि किशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं उपस्थित अतिथियों ने सेवा पर्व के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा कुमारी, द्वितीय स्नेहा कुमारी, तृतीय तृतीय आयुष पांडेय एवं चतुर्थ अनन्या कुमारी, अमन राज मौर्य, सोनाक्षी मौर्य को रोहतास वन प्रमंडल द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट