नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 का आयोजन


रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमूहार स्थित नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 5वां राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 2025 बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस वर्ष का केंद्रीय विषय था – “आपकी सुरक्षा बस एक क्लिक दूर: 

  पी भी पी आई को रिपोर्ट करें।”

कार्यक्रम का उद्देश्य दवा के दुष्प्रभाव की रिपोर्टिंग और रोगी सुरक्षा के महत्व को समझाना तथा फार्माकोविजिलेंस की आवश्यकता को जन-जन तक पहुँचाना था। संकाय सदस्यों ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुरक्षित बनाने में फार्मासिस्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और युवाओं को इसमें सक्रिय योगदान देना चाहिए।

सप्ताह भर चले इस आयोजन के दौरान छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें मौखिक प्रस्तुति, पोस्टर प्रस्तुति, रंगोली प्रतियोगिता और ट्रेज़र हंट जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का परिचय देते हुए विषय से जुड़े नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अवसर पर डीन डॉ धर्मेंद्र कुमार, प्रोफेसर ललित प्रताप सिंह और समस्त फैकल्टी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट