
सड़क दुघर्टना में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल वाराणसी में इलाजरत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 24, 2025
- 94 views
कैमूर-- दिनांक 23 सितंबर 2025 जिला अधिवक्ता संघ भभुआं के महासचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रामजन्म सिंह अधिवक्ता ग्राम- सवार, थाना-करमचट, जिला- कैमूर(भभुआं) जो जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के सदस्य हैं वह सिविल कोर्ट भभुआं में नियमित वकालत करते हैं। उनका दिनांक 22 सितंबर 2025 को समय 9:30 बजे रात्रि में नगर पालिका के सामने दुर्गा पंडाल भभुआं के पास एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनके पे कंधे की हड्डी फैक्चर कर गई है, एवं बाएं चेस्ट की हड्डी चौथी जो होती है वह भी फैक्चर कर गई है, हाथ के उंगली पैर में भी चोट लगा है। जिनको भभुआं में इलाज कराया गया रात में ही डॉक्टरों ने रेफर कर दिया जिनका इलाज बनारस के एक प्राइवेट अस्पताल में शिवपुरी वाराणसी में डॉक्टर एक ही राय के देखरेख में इलाज चल रहा है उनसे मोबाइल पर बात हुई है बोलने में परेशानी हो रही है जो भी उनको जिला अधिवक्ता संघ भभुआंं कैमूर से इलाज हेतु आर्थिक सहयोग होगा उनका आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।
रिपोर्टर