शराब उत्पादन यंत्र व 9 लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ उत्पादक गिरफ्तार

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव से शराब उत्पादन यंत्र व 9 लीटर देसी महुआ वाली शराब के साथ उत्पादक को किया गया गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष नंदू कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव में शराब उत्पादक द्वारा शराब उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु दलबल के साथ छापेमारी किया गया जहां से ग्राम वासी अभिषेक बिन्द पिता विजय बिन्द को शराब बनाते समय ही पकड़ा गया। जहां से शराब उत्पादक यंत्र सहित 9 लीटर देसी महुआ वाली शराब जप्त करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट