स्कॉर्पियो ने खड़े कंटेनर को मारी टक्कर, 3 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर-- बिहार: दशहरे के पावन अवसर पर बिहार के कैमूर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के पास नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब सासाराम के तिरकुलिया क्षेत्र के निवासी ये सभी यात्री प्रयागराज से लौट रहे थे। एनएच-19 पर दक्षिणी लेन में खड़े कंटेनर को स्कॉर्पियो ने इतनी तेज टक्कर मारी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है: मुस्लिम अंसारी (45 वर्ष): झारखंड निवासी। मुन्ना अंसारी (45 वर्ष): रोहतास जिले के निवासी। रजिया खातून (60 वर्ष): रोहतास जिले की बुजुर्ग महिला। हादसे में कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो एक परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। घायलों में शामिल हैं उमर अंसारी (70 वर्ष) फातिमा (15 वर्ष) हाजरा खातून (40 वर्ष) अशरफ अंसारी (30 वर्ष) अमीर अंसारी (12 वर्ष) नसीम अंसारी (45 वर्ष) मुस्कान परवीन (42 वर्ष) सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस, एनएचएआई (एनएचएआई) की पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। एनएचएआई की टीम ने राहत कार्य शुरू किया। घायलों को पहले दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर निकाईल अंसारी ने बताया कि कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से दो को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल रेफर किया गया। शेष पांच गंभीर घायलों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, जबकि कुछ को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। चिकित्सक निकाईल अंसारी ने बताया, "मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्गावती थाने के सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है और सात अन्य घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, "फिलहाल परिजनों का इंतजार किया जा रहा है, ताकि पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने पुष्टि की कि हादसे में तीन की मौके पर मौत हुई और सात को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने कहा, "हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, चालक की झपकी और अंधेरा मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसमें चालक की लापरवाही की भूमिका भी जांची जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना मिलते ही सासाराम और रोहतास से लोग दुर्गावती पहुंचने लगे हैं। इस दर्दनाक हादसे से तिरकुलिया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट