कर्मनाशा नदी में डूबकर लापता व्यक्ति का शव बरामद

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गांव में शनिवार की शाम एक 40 वर्षीय व्यक्ति नदी में डूब गया जिसका शव खोजी दल ने बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार,दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नुआंव गांव   निवासी लालमुनि राम के पुत्र सवरू राम शनिवार की शाम अपने घर से निकले और खेत जाने के दौरान कर्मनाशा नदी के तट पर हाथ-पैर धो रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नदी में गिरकर गहरे पानी में डूब गए। सोमवार की सुबह खोजबीन पुनः जारी हुई और शव रामगढ़ थाना क्षेत्र के जगदहा गांव के समीप बरामद हुआ पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट