
पाक अपनी जगह आतंकवादी संगठनो को ना दे - अमेरिका
- Hindi Samaachar
- Jun 09, 2018
- 473 views
वॉशिंगटन(एजेंसी) । अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र का इस्तेमाल अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों के लिए होने न दें।
अमेरिकी राष्ट्रपति की सहायक एवं दक्षिण-मध्य एशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की वरिष्ठ निदेशक लीजा कर्टिस ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया तेज करने के लिए पाकिस्तान की निर्णायक भूमिका होना जरूरी है।
हक्कानी नेटवर्क सहित अफगान तालिबान को पाकिस्तान में पिछले 16 सालों से सुरक्षित ठिकाने मिले हुए हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान में शांति बहाल करने में सहायता देने के लिए कहा था।पाकिस्तान की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र का इस्तेमाल इन आतंकी संगठनों द्वारा न होने दें। वह ‘यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस’ की ओर से आयोजित ‘द लॉन्ग सर्च फॉर पीस’ विषय पर बोल रही थीं।
रिपोर्टर