प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज वृन्दावन में रूबेला का टीकाकरण
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 19, 2018
- 2743 views
मथुरा संवाददाता नूतन कुमार पांडेय
प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज वृन्दावन में आज खसरा एवं रूबेला का टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर टीकाकरण की टीम के साथ कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ शिव अधार सिंह , अरुण कुमार सिंह , डॉ सोमकान्त त्रिपाठी , सुश्री सुमन रानी , सुनील कुमार, सुरेश चंद्र लवानिया व मुकेश मौजूद थे।
रिपोर्टर