
भिवंडी मनपा स्कूल, कोंबरपाड़ा में पानी शुद्धिकरण संयंत्र और पानी ठंडा करने की मशीन का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 11, 2025
- 31 views
भिवंडी। जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मंगेश यादव और विनोद येनागंदला द्वारा, एस आर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के चेयरमैन रमाकांत पांडा द्वारा पूर्व नगरसेवक एड हर्षल पाटिल के प्रयत्न से भिवंडी मनपा स्कूल नंबर 28, कोंबरपाड़ा में पानी शुद्धिकरण संयंत्र और पानी ठंडा करने की मशीन जकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दान दी गई। जिसका उद्घाटन रमाकांत पांडा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शिवम झा, कृष्णा गाजेंगी, राजू गाजेंगी, भावेश पाटिल के साथ ट्रस्ट के सदस्य मनीष यादव, समीर शेख, सुभाष पासवान, मुकेश चौबे, अजय यादव, मुकेश झा, मंजुलता दुबे, पूनम कनोजिया, स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।इसके पहले उक्त संस्था ने धामनकर नाका इलाके में स्थित सत्यनारायण हिंदी हाई स्कूल में पानी शुद्धिकरण संयंत्र और पानी ठंडा करने की मशीन लगाकर दिया था।जिससे बच्चे को शुद्ध व साफ पानी पीने के लिए मिल रहा है।ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना हो रही है।
रिपोर्टर