
भिवंडी के वाराला तालाब का पानी हुआ हरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 12, 2025
- 151 views
पालिका दे रही दूषित पानी की सप्लाई
भिवंडी। भिवंडी शहर के वाराला तालाब का पानी इन दिनों हरा पड़ चुका है। यह वही तालाब है, जिससे भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका रोजाना करीब दो एमएलडी पानी नागरिकों को सप्लाई करती है। लेकिन तालाब की स्थिति देखकर नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। तालाब के पानी में सीवर और गंदे नाले का पानी लगातार आने से यह पूरी तरह दूषित हो चुका है। स्थानीय नागरिकों और पूर्व नगरसेवक साईनाथ पवार ने पहले भी इस मुद्दे को कई बार उठाया था। पवार का कहना है कि पिछले रिपोर्टों में साफ बताया गया था कि वाराला तालाब का पानी पीने योग्य नहीं है। इसके बावजूद पालिका प्रशासन ने न तो कोई सुरक्षा उपाय किए और न ही पानी को शुद्ध करने की दिशा में ठोस कदम उठाए। तालाब की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी में हर साल बड़ी संख्या में गणेश और देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। इन प्रतिमाओं से निकलने वाले रंग, प्लास्टर और रसायन भी पानी को प्रदूषित कर रहे है। इसके अलावा, तालाब की सुरक्षा दीवार कई जगहों से टूटी हुई है, जिसके चलते पिछले कुछ महीनों में कई लोगों ने यहां कूदकर आत्महत्या कर ली। तालाब के आसपास रहने वाले लोग यहां कपड़े धोने, बर्तन साफ करने और अन्य घरेलू कामों के लिए इसी पानी का इस्तेमाल करते है,बरसात के दिनों में सीवर और गटर का गंदा पानी भी तालाब में मिल जाता है, जिससे पानी और अधिक हानिकारक हो गया है। नागरिकों का आरोप है कि भिवंडी के नेता और जनप्रतिनिधि इस गंभीर मुद्दे पर मौन है। पालिका प्रशासन भी केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि तालाब की तुरंत सफाई कर पानी की गुणवत्ता जांची जाए, अन्यथा वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
रिपोर्टर