शिवसेना ने साधा निशाना कहा - भिवंडी में दराडे की शह पर खड़ी हो रही अनाधिकृत इमारतें

भष्ट्राचार की साया - जांच की मांग तेज


भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। शिवसेना (शिंदे गट) भिवंडी (पूर्व) के सचिव गोकुल (भाई) कदम ने महाराष्ट्र शासन को भेजे पत्र में भिवंडी पालिका के उपायुक्त (अतिक्रमण) विक्रम दराडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है। कदम ने पत्र में कहा है कि दराडे के कार्यकाल के दौरान शहर में अनधिकृत बांधकामों का जाल तेजी से फैला है। पिछले पांच से छह महीनों में लगभग दो से तीन सौ नई अवैध इमारतें खड़ी की गई है। आरोप है कि यह निर्माण कार्य पालिका की जानकारी में होते हुए भी रोका नहीं गया और संबंधित बिल्डरों से आर्थिक लाभ लेकर नजर अंदाज किया गया। शिवसेना नेता का आरोप है कि अतिक्रमण विभाग में दराडे के संरक्षण में बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं हो रही है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी इस गड़बड़ी में शामिल बताए जा रहे है। कदम का कहना है कि कई बार नागरिकों की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि दराडे ने नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाया। शिवसेना नेता ने दावा किया है कि पालिका के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी इस पूरे प्रकरण में मौन सहमति दे रहे है। गोकुल कदम ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और नगरविकास विभाग के प्रधान सचिव से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल लापरवाही का नहीं बल्कि गंभीर स्तर के भ्रष्टाचार का है, जिसने भिवंडी महानगर पालिका की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कदम ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो शिवसेना ( शिंदे गट) भिवंडी में आंदोलन शुरू करेगी।

--------------------------


खुलासा:

उपायुक्त विक्रम दराडे ने बताया कि 291 अवैध इमारतों में से 42 इमारतें तोड़ दी गई हैं, शेष पर प्रभाग स्तर पर कार्रवाई जारी है। प्रत्येक सोमवार आयुक्त साहब इस पर समीक्षा करते है। कुछ इलाकों में नई अवैध इमारतों की शिकायतें मिली हैं, उन पर जल्द कार्रवाई होगी। अन्य मामलों में डीएमसी के पास पूरी कार्रवाई का अधिकार नहीं है,आयुक्त की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होती है।

विक्रम दराडे: पालिका उपायुक्त ( अतिक्रमण)

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट