16.600 किलोग्राम गांजा के साथ महिला धंधेबाज सहित एक पुरुष गिरफ्तार

कैमूर--  जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पछाहगंज के पास से 16.600 किलोग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाजों को किया गया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार 112 नंबर हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी गस्त पर था मोटरसाइकिल सवार धंधेबाज प्रशासन की गाड़ी देखकर भागना चाहे लेकिन प्रशासन द्वारा शक होने के बाद दोनों को दबोच जब गाड़ी क्रमांक बी आर 45 जे 7108 की तलाशी लिया गया तो बैग के अंदर 16 पैकेट गांजा बरामद हुआ। मौके से पकड़े गए धंधेबाजों में रोहतास जिले के सासाराम थाना के मोर सराय गाँव निवासी मृत्युंजय पांडेय  पिता लक्ष्मण पांडेय व कैमूर के कुदरा थाना के फुल्ली गांव निवासी अनिता देवी पति पिंटू राम शामिल हैं। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियां के द्वारा बताया गया कि गांजा की कुल मात्रा 16.600 किलोग्राम है। पकड़े गए धंधेबाजों के बताए अनुसार अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट