चैनपुर विधानसभा: उत्तम पटेल ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर जमा खान पर साधा निशाना, गौ तस्करी रोकने का संकल्प

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर-- चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जहां हिंदूवादी नेता उत्तम पटेल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी रण में ताल ठोक दी है। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए पटेल ने सरकार में मंत्री रह चुके जमा खान को "उखाड़ फेंकने" का सीधा आह्वान किया। उत्तम पटेल ने सरकार पर जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों पर "अत्याचार" करने का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर वे निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचते हैं, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने पशु और गौ तस्करी को पूरी तरह बंद करने का भी संकल्प लिया। पटेल के निर्दलीय नामांकन ने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को और रोचक बना दिया है, खासकर उनके सीधे और आक्रामक तेवरों को देखते हुए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी चुनौतियां और चुनावी वादे मतदाताओं को कितना प्रभावित कर पाते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट