आमने सामने की ट्रको में टक्कर , युवक की गई जान

सेवापुरी । कपसेठी पाल बस्ती के सामने दो ट्रको में टक्कर हो गई इस दौरान एक ट्रक के पीछे टकराए बाइक सवार वीरेंद्र पाल (35 ) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए  सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया । पुलिस ने दोनों ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया  है 

कछवा से कोयला लदा ट्रक जा रहा था और बाबतपुर की ओर से खाली ट्रक आ रहा था कपसेठी पाल बस्ती के सामने दोनों ट्रक में आमने सामने की टक्कर हुई सी दौरान मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर का वीरेंद्र पाल अपनी बाइक लेकर जा टकराया पुलिस के अनुसार हादसे के दौरान हेलमेट न पहने वीरेंद्र की मौके पर मौत हो गई वही अहरौरा निवासी ट्रक  चालक  रामपाल बिन्द सहित चार लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी पहुंचाया गया ।   

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट