भभुआंं विधानसभा प्रत्याशी विकास उर्फ बबलू तिवारी ने किया जनसंपर्क अभियान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 31, 2025
- 11 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- भभुआं विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के समर्थित उम्मीदवार विकास उर्फ बबलू तिवारी को आजाद समाज पार्टी ने कहां यहां पर जोर का समर्थन मिल रहा है, आजाद समाज पार्टी चुनावी मैदान में उतरकर अपने समाज के लोगों के पास जाकर बबलू तिवारी को जीताने के लिए मांग कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी में तेजी ला दी है। विकास उर्फ बबलू तिवारी को जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया जा रहा है, भीम आर्मी का कहना है कि बबलू तिवारी एक ऐसे नेता है जिन्होंने नगर सभापति भभुआं के नाते अपने कार्यकाल में भभुआंं नगर में वास्तविक विकास को गति दी है। इनके कार्यकाल में भभुआंं नगर का काफी विकास हुआ है, सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और बिजली पानी गली नाली आदि सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। और हम सबों को इनके ऊपर पूरा भरोसा है की विधायक बनने के बाद भभुआ विधानसभा क्षेत्र में तन मन से लगकर सर्वांगीण विकास करेंगे, विकास तिवारी ने कहा कि भभुआंं की जनता मेरा परिवार है और मैं जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा। मौके पर अनिल तिवारी, नन्हे तिवारी, हर्षित पांडेय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


रिपोर्टर