साढ़े 9 लाख की बिजली चोरी, तीन पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 12, 2025
- 4 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ा मामला सामने आया है। शांतिनगर पुलिस ने टोरेंट पॉवर कंपनी की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ करीब 9.5 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर निजी लाभ के लिए मीटर बायपास कर सीधे तारों से बिजली लेने का आरोप है। टोरेंट पॉवर कंपनी की एक्जीक्यूटिव अधिकारी कु. मोनिका संजय कुंभार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि धामनकर नाका क्षेत्र के पटेल कंपाउंड, अनवर बिल्डिंग में स्थित एक दुकान में अवैध रूप से बिजली उपयोग की जा रही थी। कंपनी की जांच टीम ने मौके पर छापा मारकर पाया कि दुकान मालिक और किरायेदार सुफी इलियास सोलंकी, केदार सोलंकी (काका) और परवेज सय्यद ने मिनी सेक्शन पिलर से सीधा कनेक्शन जोड़कर बिजली आपूर्ति ले रखी थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने लगभग 57,573 यूनिट बिजली का अनधिकृत उपयोग किया है, जिसकी कीमत 9,49,273 रुपये आंकी गई है। कंपनी ने इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को सौंपी।शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में चल रहे इस तरह के अवैध कनेक्शनों की पहचान कर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।भिवंडी में बिजली चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए, टोरेंट पॉवर ने निगरानी अभियान को और तेज कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।


रिपोर्टर