मतगणना को लेकर दुर्गावती के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 13, 2025
- 28 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- जिले के चारों विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। वही 14 नवंबर को मतगणना का कार्य होगा जारी, जिसमें कहीं से कोई व्यवधान न हो उस सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च दुर्गावती थाना के विभिन्न क्षेत्रों के इलाकों किया। वही इस संबंध में दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर के दिन सुबह 7:00 बजे से मतगणना का कार्य जारी होगा जिसको लेकर दुर्गावती के विभिन्न क्षेत्रों में शांति पूर्ण माहौल बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि चुनाव जीतने के बाद कोई भी उम्मीदवार या अन्य उम्मीदवारों के समर्थको के साथ कहीं से कोई झड़प या अनहोनी न हो।


रिपोर्टर