तीन पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 14, 2025
- 32 views
अवैध कनेक्शन से 4176 यूनिट खपत कंपनी को लाखों का नुकसान
भिवंडी। शहर में बिजली चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने एक ही प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी राहुल परशुराम मिटले ने दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, शहर के गायत्रीनगर और रामनगर क्षेत्र में स्थित घर नंबर 250 में मिनी सेक्शन पिलर से अवैध रूप से बिजली कनेक्शन जोड़े जाने का मामला सामने आया। पिछले एक वर्ष से हिरावती यादव, ,श्यामलाल रामसदा यादव और सुनील श्यामलाल यादव इन तीनों पर बिना अनुमति 10/2 Sq.mm केबल के माध्यम से बिजली उपयोग करने का आरोप है। दो केबलों के जरिए बनाए गए इस अनधिकृत कनेक्शन से कुल 4176 यूनिट बिजली की खपत की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,00,380.84 रुपये बताई गई है।टोरेंट पावर की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अवैध कनेक्शन के कारण कंपनी को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था। पूरा मामला सामने आने के बाद कंपनी की ओर से बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


रिपोर्टर