कैमूर में ‘नशा मुक्त भारत’ का गूंजा संकल्प, 5वीं वर्षगांठ पर अधिकारियों से लेकर स्कूली बच्चों तक ने ली शपथ
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 18, 2025
- 196 views
नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जिले भर में हुए कार्यक्रम, प्रभारी डीएम अनिल कुमार ने दिलाई शपथ
"विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" के नारे के साथ नशा मुक्त समाज बनाने का लिया गया संकल्प"
सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों और गांवों तक जीविका दीदियों ने संभाला नशा मुक्त अभियान जागरूकता का मोर्चा
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को पूरा कैमूर जिला नशाखोरी के खिलाफ एकजुट नजर आया। प्रभारी जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के मां मुंडेश्वरी सभागार से लेकर जिले के सभी सरकारी विभागों, स्कूलों और संस्थानों में सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों और जीविका दीदियों ने नशा मुक्त जीवन जीने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लिया। जिला समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने इस अभियान की सफलता में युवाओं और महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, "नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।" इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को प्रतिज्ञा दिलाई।
"मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं स्वयं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करूँगा। मैं अपने परिवार, मित्रों और समुदाय को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करूँगा। 'विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र' के लक्ष्य को साकार करने में अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूँगा।" यह संकल्प केवल जिला मुख्यालय तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि जिले के सभी प्रखंडों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और जीविका समूहों में भी सामूहिक शपथ दिलाई गई। स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं जीविका दीदियों ने गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा उन्मूलन का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से इस सामाजिक अभियान में भागीदार बनकर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की है। प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन-अभियान है, जिसे जनभागीदारी से ही सफल बनाया जा सकता है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एडीएसएस हिमांशु पांडेय, डीपीओ (योजना) राजीव रंजन, उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार, डीपीओ (आईसीडीएस) रेखा कुमारी, निदेशक डीआरडीए प्रीतम आनंद और मयंक कुमार सहित जिले के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, जीविका दीदी और स्कूली बच्चे शामिल रहे।


रिपोर्टर