टोरेंट पावर और एमएसईडीसीएल का विशेष ग्राहक सेवा शिविर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2025
- 70 views
SMK और भिवंडी में 25–26 नवंबर को मिलेगा उपभोक्ताओं को समाधान
भिवंडी। टोरेंट पावर लिमिटेड, जो भिवंडी तथा शिल–मुम्ब्रा–कलवा (SMK) क्षेत्र में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के फ्रेंचाइज़ी के रूप में कार्यरत है, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दो दिवसीय विशेष ग्राहक सेवा शिविर आयोजित करने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि उसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को आसान, त्वरित और प्रभावी सेवा उपलब्ध कराना है।
शिविर का आयोजन 25 और 26 नवंबर 2025 को किया जाएगा।
25 नवंबर को शिविर शिल–मुम्ब्रा–कलवा (SMK) क्षेत्र में टोरेंट कस्टमर केयर सेंटर, अरिहंत आरोही बिल्डिंग, कल्याण–शिल रोड पर लगेगा।
वहीं 26 नवंबर को शिविर भिवंडी में टोरेंट कस्टमर केयर सेंटर, अर्श रेजिडेंसी, चाविंद्रा रोड, आमपाड़ा में आयोजित होगा।
दोनों शिविरों का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।
टोरेंट पावर के जनसंपर्क अधिकारी चेतन विदयानी ने बताया कि शिविर में कंपनी के अधिकारी एवं एमएसईडीसीएल के अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे, जिससे उपभोक्ता अपनी किसी भी लंबित शिकायत, बिलिंग समस्या, कनेक्शन, वोल्टेज, मीटरिंग सहित अन्य मुद्दों का समाधान एक ही स्थान पर करा सकेंगे। साथ ही एमएसईडीसीएल से जुड़े मामलों की भी सुनवाई और निपटारा शिविर में ही किया जाएगा। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस विशेष सेवा शिविर का लाभ उठाएँ और अपनी लंबित समस्याओं का समाधान समय पर कराएँ। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता टोरेंट पावर हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।


रिपोर्टर