थाने से चंद कदमों की दूरी पर 'मॉब लिंचिंग' मामले में 20 नामजद आरोपी में से 3 गिरफ्तार

मोहनियां अनुमंडल संवाददाता नीरज कुमार की रिपोर्ट

मोहनियां(कैमूर)-- मंगलवार को मोहनियां थाने की नाक के नीचे हुए हलीम अली (28) हत्याकांड में पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए 20 नामजद आरोपी में से तीन नामजद आरोपियों—रिंकू पासी, विजयमल नोनिया और पवन सूत पासी—को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से शहर में तनाव और लोगों में भारी गुस्सा था। एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है और उनकी निशानदेही पर बाकी 17 फरार आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-9 निवासी खुर्शीद गद्दी का बेटा हलीम अली मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक से अपनी भतीजी को स्कूल से लाने जा रहा था तभी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने लाठी-डंडों, ईंट और पत्थरों से हलीम पर ताबड़तोड़ वार किए। पुरानी रंजिश में अंधे हो चुके हमलावरों ने उसे तब तक पीटा जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। इस हत्या की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार शाम को ही आक्रोशित भीड़ ने शारदा ब्रजराज हाई स्कूल के पास जीटी रोड (NH-19) को पूरी तरह जाम कर दिया था। आगजनी और नारेबाजी के बीच लोग पुलिस प्रशासन से हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस के आश्वासन के बाद ही जाम हटाया गया था। एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट रूप से पुरानी रंजिश है। उन्होंने कहा, "यह एक जघन्य अपराध है। हमने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं जो रात-दिन छापेमारी कर रही हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।" फिलहाल, मृतक के घर में मातम का माहौल है। पिता खुर्शीद गद्दी ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जब तक सभी आरोपी सलाखों के पीछे नहीं होते, उनके बेटे की रूह को सुकून नहीं मिलेगा। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गिरफ्तार आरोपियों के बयानों के आधार पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट