पैसों के विवाद में युवक की हत्या का मुख्य आरोपी 4 साल बाद गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 15, 2025
- 86 views
पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश नाकाम
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ)-- पुलिस ने चार साल पुराने एक सनसनीखेज हत्याकांड का न केवल पर्दाफाश किया है, बल्कि फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करते हुए फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस जीप से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन भभुआ थाना प्रभारी और महिला सब-इंस्पेक्टर ने अदम्य साहस दिखाते हुए करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर उसे दोबारा दबोच लिया। भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामला 17 दिसंबर 2021 का है। गुदरी गांव के पास चानन नदी के किनारे भगवानपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी गांव निवासी जंगबहादुर पासवान (28) का शव बरामद हुआ था। युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। जांच में सामने आया कि पैसों के लेनदेन के विवाद में तोड़ी गांव के शाहनवाज मियां और राधाखांड निवासी मुरारी सिंह ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस मुरारी सिंह को पहले ही जेल भेज चुकी थी, लेकिन शाहनवाज पिछले चार साल से पुलिस को चकमा दे रहा था।
भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि वांटेड शाहनवाज मियां शहर के पूरब पोखरा के पास देखा गया है। टीम ने तुरंत छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब पुलिस टीम उसे वाहन से थाने ला रही थी। मौका पाते ही शाहनवाज पुलिस जीप से कूद गया और भागने लगा। इस दौरान थाना प्रभारी मुकेश कुमार और महिला एसआई वर्षा कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए वाहन रोका और आरोपी के पीछे दौड़ लगा दी। करीब एक किलोमीटर की लंबी दौड़ के बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के बाद आरोपी शाहनवाज ने ही मृतक के पिता को घर जाकर बताया था कि उनके बेटे को गोली मारी जा रही है, ताकि उस पर शक न जाए। लेकिन पुलिस की जांच में उसकी पोल खुल गई। आरोपी पर पहले से बाइक चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


रिपोर्टर