पुलिस पब्लिक जनसंवाद प्रखंड के नुआंव में संपन्न
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 15, 2025
- 71 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती{कैमूर}-- प्रखंड अंतर्गत बिहार सरकार और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 15.12.25 को नुआंव बाजार में पुलिस पब्लिक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण और बाजार वासियों ने भाग लिया। इन दिनों पुलिस पब्लिक जनसंवाद के तहत प्रखंड के कई जगहों पर और विद्यालयों में पर कार्यक्रम का आयोजन और प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सरकार की पहल है कि पब्लिक बिना किसी भय के अपनी समस्याओं को पुलिस पदाधिकारी के सामने रख सके जिससे उसे परेशानियों का सामना न करना पड़े। बच्चियों को कहीं से पढ़ने जाने के क्रम में कहीं से कोई परेशानी न हो न मनचलो का सामना करना पड़े इसके लिए पुलिस के द्वारा अभया के नाम से एक टीम की स्थापना की गई है ताकि बच्चियों अपने घर से जाकर निर्भीक होकर अपनी पढ़ाई को जारी रख सके। ग्रामीण समस्याओ को मजबूरी बस या ऐसे कोई नहीं कह पाए तो वह भी अपनी समस्याओं को बताएं या थाने में आकर गुप्त तरीके से बताएं जिसे समय रहते हल किया जासके। वैसे तो सरकार के द्वारा पहले से ही 112 आपात स्थिति में लोगों की सहायता करने के लिए तैयार है और 112 पर फोन करने के 10 मिनट के अंदर पुलिस आपके स्थान पर पहुंच जाएगी और आपकी समस्याओं को सुनकर हल करेगी। इसके अलावा समाज वैसे लोग भी है जो अपराध को अंजाम देते हैं या गलत तरीके से कोई कार्य करते है तो गुप्त रूप से पुलिस के मोबाइल फोन के द्वारा या थाने में आकर इसकी सूचना दे सकते हैं जिसका नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस आपकी सुविधा के लिए बनी है और आप ही के परिवार से इसमें नौकरी लोग करते हैं इसलिए आप लोग बे हिचक पुलिस के संपर्क में रहे आपकी पहल पर ही अमन चमन तथा शांति लाया जा सकता है।


रिपोर्टर