पीएम किसान की 22वीं किस्त चाहिए तो जल्द बनवाएं 'फार्मर आईडी', गांवों में लगेंगे विशेष कैंप--
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 15, 2025
- 127 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर)\--जिला के किसानों को अब कृषि योजनाओं का लाभ, विशेषकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त पाने के लिए 'फार्मर आईडी' बनवाना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए नेशनल ई-गवर्नेंस प्लान कृषि (कृषोन्नति) के तहत लिच्छवी भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पीएम किसान योजना मुख्यालय, पटना के योजना परामर्शी भानु प्रताप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री और आईडी निर्माण की तकनीकी बारीकियां समझाईं। उन्होंने बताया कि किसानों का डेटाबेस तैयार करने के लिए राजस्व ग्रामवार कैंप लगाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण में मौजूद जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ लागू करें ताकि कोई भी पात्र किसान छूट न जाए। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने पंचायत के कृषि या राजस्व कर्मियों से संपर्क कर जल्द अपना आईडी बनवा लें। मौके पर सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, कृषि पदाधिकारी और किसान सलाहकार मौजूद रहे।


रिपोर्टर