भगवानपुर पुलिस की कार्रवाई में दो शराबी गिरफ्तार

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)-- थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए दो शराबियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी दी कि पहली घटना ग्राम मझिआंव की है, जहां महेंद्र बिंद, पिता दद्दन बिंद, शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। पीड़िता ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।


वहीं दूसरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के पास जांच के दौरान की गई। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम रंजन सिंह, पिता सत्येंद्र राम सिंह, ग्राम धरचोली, थाना भगवानपुर, जिला कैमूर बताया। जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।


दोनों आरोपियों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआ न्यायालय भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन के खिलाफ लगातार छापेमारी और सख्त कार्रवाई की जा रही है। वैसे देखा जाए तो प्रभारी बनने के बाद से ही वे पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट