विक्षिप्त महिला को पुलिस ने मेंटल हॉस्पिटल कोइलवर भेजा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 16, 2025
- 71 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- पुलिस को सूचना किसी के द्वारा मिली कि ग्राम कोटसा में एक विक्षिप्त महिला लावरीस हालत में पड़ी है जहां से पुलिस ने उसे थाने लाई और लोगों से पहचान के लिए सूचित किया लेकिन किसी द्वारा पहचान नहीं की गई न हो सकी। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला की मेडिकल टेस्ट कराई और उसके बाद पुलिस ने उसे कोइलवर मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया।


रिपोर्टर