हिन्दू सम्मलेन को लेकर धर्म ध्वजा पूजन व भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 31, 2025
- 226 views
तलेन -
नगर तलेन में 11 जनवरी 2026 को होने वाले हिन्दू सम्मलेन को लेकर बुधवार को नगर में भूमि पूजन व धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गयी यह भूमि पूजन व धर्म ध्वजा यात्रा इकलेरा रोड हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना ,आरती व हनुमान चालीसा के पश्चात बैड बाजे व भगवा ध्वजों के साथ प्रारंभ हुई । यात्रा नगर के इकलेरा रोड नरसिंह लाल चौराहे होते हुए गांधी चौक बाजार ,बड़ा मंदिर ,चौधरी पुरा, मंडलोई पूरा होते हुए हिन्दू सम्मलेन कार्यक्रम स्थल मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची ।
वही यात्रा के दौरान जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई-भाई व जय श्री राम के नारों का उदघोष होता रहा। मंदिर प्रांगण पर हिंदू सम्मेलन की आयोजन समिति सदस्यों व नगर के वरिष्ठजनों व नगर के सभी समाजजनों की उपस्थिति मे पुजारी नंद किशोर दुबे द्वारा हिन्दू सम्मलेन का ध्वजा पूजन व भूमि भूमि पूजन का कार्यक्रम मन्त्रों उच्चार के साथ संपन्न करवाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि महंत रामकृष्ण भारती खेड़ापति हनुमान मंदिर, संजय जी रूहेला जिला धर्म जागरण संयोजक जिला ब्यावरा का उद्बोधन प्राप्त हुआ।
