जमुई में निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार

उर्दू शिक्षिका से ले रहे थे 10 हजार घूस

जमुई ।। बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर आ रहीं है. यहां के ब्लॉक एजुकेशन आफिसर रिश्वत लेते पकड़े गए हैं. जमुई के बीईओ को निगरानी की टीम ने धर दबोचा है. वो भी रंगे हाथ. बीईओ को ए​क शिक्षिका से रिश्वत लेते हुए निगारानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफतार किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी का है. यहां के बीइओ रामशंकर प्रसाद को निगरानी ने घूस लेते हुए दबोचा है. बीइओ उर्दू शिक्षिका से 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए हैं. जानकारी के अनुसार मामला आज गुरुवार सुबह का है. जमुई में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीइओ को रंगेहाथों गिरफ्कीतार किया है.

बीईओ रामाशंकर साह शिक्षिका से वेतन चालू कराने के लिए रिश्वत की राशि ले रहे थे. बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत पीड़िता ने निगरानी से की थी. जिसके बाद निगरानी की टीम ने बीईओ को उनके आवास से ही गिरफ्तार किया. बीईओ को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गई है. निगरानी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट