
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019- चित्रकला स्पर्धा व प्रभात फेरी का आयोजन
- Hindi Samaachar
- Jan 10, 2019
- 463 views
कल्याण : स्वच्छ्ता के विषय मे नागरिकों को सजग रखने के लिए केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत महाराष्ट्र के 29 बड़े शहरों में (महानगर पालिका क्षेत्रों) में 11 जनवरी को चित्रकला स्पर्धा व 12 जनवरी को महास्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल्याण डोम्बिवली मनपा जोकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के लिए पूरी तैयारी में है नें भी 12 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया है। नूतन विद्यालय कर्णिक रोड़ कल्याण पश्चिम में सार्वजनिक बांधकाम व पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों इसका उदघाटन होगा।
इस अवसर पर सांसद श्रीकांत शिंदे, महापौर विनीता राणे, उप महापौर उपेक्षा भोईर, आयुक्त गोविंद बोडके, सभापति दीपेश म्हात्रे, विश्वदीप पवार, ब प्रभाग समिति सभापति वीणा जाधव आदि लोग उपस्थित रहेंगे।
महापौर विनीता राणे ने नागरिकों से अपील की है कि बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए व स्वच्छता की मुहिम में अपना योगदान दें।
रिपोर्टर