कन्नौज जिलाधिकारी ने देखी आवारा जानवरों को पकड़ने की मुहिम







कन्नौज। पकड़े गये आवारा पशुओं को चारे आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पकड़े गये पशुओं को हरे रंग से चिन्हित किया जाये। लापरवाही किसी भी दशा में छम्य नही होगी। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने तहसील परिसर कन्नौज में स्थापित गोवंश आश्रय का निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये।

उन्होनें कहा कि घूम रहे आवारा पशुओं को सावधानीपूर्वक पकड़कर गोवंश आश्रय में रखा जाये व उनके चारा, पानी आदि की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि पकडे़ गये पशु का चिन्हीकरण उसकी सींग पर हरे रंग लगाते हुये किया जाये, जिससे पकड़े गये पशु की पहचान की जा सके। उन्होनें कहा कि यदि पकड़े गये पशुओं को लेने के लिये पशु मालिक गोवंश आश्रय में अपने पशु को लेने के लिये आता है तो प्रथम वार उससे निर्धारित शुल्क लेते हुये पकड़े गये पशु को उसकों सुपुर्द कर दिया जायेगा, यदि इसके पश्चात भी वही चिन्हांकित पशु दोबारा पकड़ा जाता है तो उसे भारी आर्थिक दण्ड के साथ ही वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट