मेरा साहस मेरी इज़्ज़त…मेरा सम्मान है पिता

मेरा साहस मेरी इज़्ज़तमेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पूंजीमेरी पहचान है पिता ….!!
घर की एक एक ईट मेंशामिल उनका खून पसीना
सारे घर की रौनक उनसे.. सारे घर की शान है पिता !!
मेरी इज़्ज़त मेरी शौहरतमेरा रुताब मेरा मान है पिता
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता….!!
सारे रिश्ते उनके दम से सारी बाते उनसे है…..
सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान है पिता..!!
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मो का …..
उसकी रहमत उसकी नियामत उसका है वरदान पिता…!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट