रामेश्वर गोशाला से पशु तस्करी करते दो धराये, सात पर मामला दर्ज

वाराणसी । जंसा थाना क्षेत्र स्थित रामेश्वर गोशाला से पशुओं को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें गोशाला के कर्मचारी शामिल हैं। सीओ सदर राहुल की जांच में यह खुलासा हुआ है। सीओ ने गोशाला से पशुओं को बेचते समय दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गोशाला के चार कर्मचारी समेत कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रामेश्वर गोशाला को एक बड़ा उद्योग घराना संचालित करता है। यह पूर्वांचल की बड़ी गोशालाओं में शुमार है। तस्करी के मामले में वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बरामद पशुओं को भी रामेश्वर गोशाला ही भेजा जाता है। पुलिस को शिकायत मिली थी इस गोशाला से पशुओं को तस्करों के हाथों बेचा जाता है। शिकायत की जांच एसएसपी अजय कुमार मिश्रा ने सीओ सदर राहुल को सौंपी। राहुल को तीन दिनों पूर्व सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को खरीदने गोशाला गए हुए हैं। सीओ ने रात में ही गोशाला में छापेमारी कर दी। मौके से एक पिकअप वाहन पर लदी छह गाय बरामद की गईं। चालक आजाद और खलासी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी मौके से भाग निकले।
सीओ का कहना है कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि गोशाला के कर्मचारी की पशुओं को तस्करों के हाथों बेचते हैं। पूछताछ के आधार पर गोशाला के कर्मचारी चंदू, लालमन, बबलू, मनोज एवं तस्कर संतू तिवारी के खिलाफ जंसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को आसपास के गांव वालों का बयान लिया गया। सभी ने गोशाला से पशुओं को तस्करों के हाथों बेचे जाने की पुष्टि की है। इसके पीछे कुछ बड़े लोग भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय कुमार मिश्रा ने भी इसकी पुष्टि की है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट