
आश्रय वेलफेयर असोसिएशन द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jan 14, 2019
- 506 views
कल्याण ।। कचोरे गांव की मजदूर बस्ती में आश्रय वेलफेयर असोसिएशन द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारो की संख्या में आकर जरूरत मंद लोगो ने इसका लाभ लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के संचालक श्री देवेंद्र सिंह व डां ज्योति देवेंद्र सिंह अपने सभी सहयोगियों के साथ उग्रसेन सिंह ,आशीष सिंह ,एडवोकेट बी जे मिश्रा ,अरविंद मिश्रा, अजय मिश्रा के साथ समाज के कुछ वरिष्ठ समाजसेवी श्री दौलत सिंह पालीवाल जी ,विजय मिश्रा जी,डी पी सिंह जी ,आर एस पवार जी व नगरसेविका रेखा राजन चौधरी , राजन चौधरी सभी उपस्थित होकर सभी मजदूरो का उत्साहवर्धन किया।
रिपोर्टर