जेई की हालत में नही आया सुधार, दो ठेकेदारों का भी इलाज जारी

वेद प्रकाश शुक्ल....

वाराणसी । लंका-रवींद्रपुरी मार्ग पर पेयजल पाइप लाइन कार्य के दौरान अराजकतत्वों के प्राणघातक हमले में घायल जल निगम के जेई एसके गुप्ता की हालत में कोई सुधार नहीं है। दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है। वाराणसी से दिल्ली पहुंचे साथी अभियंताओं ने बताया कि जेई को वेंटिलेटर पर अब भी रखा गया है। हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। 

रवींद्रपुरी कालोनी के समीप मंगलवार की देर रात पेयजल पाईप लाइन डाले जाने के दौरान जेई एसके गुप्ता व दो ठेकेदार भूपेंद्र सिंह व कमलेश सिंह पर दर्जनभर युवकों ने ईंट, पत्थर, रॉड, बेस वाल के डंडे से हमलाकर अधमरा कर दिया। कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से तीनों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पंहुचाया। जेई सुशील कुमार गुप्ता की हालत बिगड़ने पर उन्हें एअर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं दोनों ठेकेदारों का बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज अभी भी चल रहा है। जेई की हालत कोई सुधार नहीं है। 

शुक्रवार को उनके परिजन भी दिल्ली पहुंच गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर कृत्रिम सांस दी जा रही है। यदि वेंटिलेटर से उतारा गया तो उनकी जान चली जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक परिजनों ने उम्मीद में अभी वेंटिलेटर नहीं हटाने के अनुरोध किया है। जिस पर वेंटिलेटर पर ही जेई का इलाज चल रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट