क्रिकेट मैच के दौरान झगड़ा बढ़ा तो बन गया रणक्षेत्र, ईंट-पत्थर चलने से दो पुलिस जवान समेत 8 घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 16, 2019
- 371 views
बिहार से संवाददाता अनिल वर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। जमुई में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दो लोगों के बीच हुए झगड़े ने शहर की विधि व्यवस्था बिगाड दी। दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चले जिसमे दो पुलिस जवान समेत 8 लोग घायल हो गये। घटना टाउन थानाक्षेत्र के भछियार मोहल्ले की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को क्रिकेट मैच हो रहा था इसी दौरान स्थानीय लोग और प्रबंधक के बीच विवाद हो गया। और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के द्वारा हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया।
इसी विवाद में मंगलवार की सुबह भी दोनों पक्ष की ओर से जमकर ईंट पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना के बाद टाउन थाने की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन तबतक बात बिगड़ चुकी थी। पुलिस बलों के साथ मौके पर डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी जगुन्नाथ रेड्डी सुरक्षा जवानों के साथ पहुंचे और भछियार मोहल्ले में फ्लैग मार्च कर मामले को सलटाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं मौके पर मौजूद एसपी व डीएम के द्वारा दोनों पक्षों के बीच बैठक कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।


रिपोर्टर