सेवापुरी क्षेत्र में भैस चोरों का आतंक

वाराणसी । वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र में इस समय भैसों की चोरी का आंतक चारों तरफ फैला है। गोराई के राजेश राजभर का भैस चोर चुरा ले गए।

जंसा थानान्तर्गत गोराई गांव से लुल्लुर राजभर के पुत्र राजेश का भैस चोर चुरा ले गए। बताया जाता है की उस दिन बगल में तेरही का कार्यक्रम था। सभी लोग थके हुए थे और जल्द ही सो गए। पहली ही नींद लगी थी की रात्रि १२ बजे एक ढाला वाली गाड़ी के  साथ १०-१२ की संख्या में लोग आये  और भैस को गाड़ी में लाद लिए आवाज होने के कारण राजेश का नींद टुटा तो देखा की भैस को गाड़ी में लाद चुके है इस पर राजेश जोर -जोर से चोर -चोर  चिल्लाने लगा। शोर सुनकर चोरों ने गाड़ी में रखे ईट-पत्थर के टुकङे से प्रहार किया और वहां से फरार हो गए। फिर बाद में गांव के सभी लोगों का भीड़ एकट्ठा हो गया। करीब २० मिनट के बाद १०० नम्बर पुलिस आयी और पूछ-ताछ की भैस के खोज -बिन का आस्वाशन दिया परन्तु अभी तक पता नहीं चला ऐसा ही वारदात कुरौना गांव के  यादव बस्ती में हुआ था परन्तु चोरों को वहां सफलता नहीं मिली। इस तरह से पशु मालिकों के अंदर दहसत ब्याप्त है।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट