रात में साथ-साथ निकले थे, फिर क्यों कर दिया दोस्ती का कत्ल

कन्नौज ।। घर से दोस्त के साथ निकले युवक का शव सुबह खेत में पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई। रात में दोनों दोस्त साथ निकले थे, फिर ऐसा क्या हुआ कि दोस्ती का कत्ल कर दिया। पुलिस ने छानबीन शुरू करने के साथ मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपित दोस्त के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सिर में चोंट का निशान मिलने से किसी बात पर कहासुनी के बाद आपसी झगड़े में हत्या की आशंका बनी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। 

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र रामजीत शाक्य को शनिवार की शाम दोस्त पिंटू पुत्र रामनाथ प्रजापति बुलाने आया था। आपस में मित्रवत बात करने के बाद दोनों दोस्त घर से एक साथ निकले थे। देर रात तक दिनेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। दिनेश के भाई बृजेश कुमार का आरोप है कि पिंटू से जब दिनेश के बारे में पूछा तो वह इधर की बातें करने लगा। उसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। 

रविवार सुबह दिनेश का शव खांडे देवर गांव के निकट खेत में पड़ा होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। जानकारी होते ही पुलिस भी पहुंच गई और शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। इस बीच एसपी अमरेंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपित पिंटू को हिरासत में ले लिया। सिर में चोट के निशान होने पर परिजनों ने दिनेश की हत्या की आशंका जता पिंटू पर आरोप लगाया। 

हत्यारोपित ने सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया था। पुलिस का कहना है कि कहीं और हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है। कोतवाली प्रभारी नगेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि भाई ब्रजेश शाक्य की तहरीर पर पिंटू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट