पूर्व मंत्री नरेंद्र प्रसाद सिंह ने देवघर जसीडीह के बीच सांस्कृतिक विवाह भवन का उद्घाटन किया

बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

बिहार ।। शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी के जसीडीह के मुख्य मार्ग पर नरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री ने बसुवाडीह में रतन गार्डन संस्कृति गार्डन विवाह भवन का उद्घाटन फीता काट,शिलपट का अनावरण कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में अंग क्षेत्र  के लोकप्रिय  जेडीयू नेता सुमित कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में कटोरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश मिश्रा जी भी मौजूद थे। मौके पर युवा नायक ने कहा की स्वरोजगार से ही बड़ी रोजगार क्रांति हो सकती है ।और सब लोगों को रोजगार इसी से प्राप्त हो सकता है ।बेरोजगार जैसी समस्या ना सिर्फ दूर हो सकती है ।इतना ही नहीं स्वरोजगार के माध्यम से ना सिर्फ रोजगार मिलता है ।बल्कि दूसरों को रोजगार प्रदान करता है और सहायता मिलती है ।यह बड़ी उपलब्धि होती है कि विकास के वाहक हैं रोजगार बाधक होती है ।बेरोजगारी आज बहुत सारे नए रोजगार के माध्यम से विकसित हो रहे हैं उसमें अपार असीम संभावनाएं भी है । जो दीपक कुमार दुबे ,जी ऐसा ही एक रोजगार शुरू किए हैं जसीडीह में सबों ने विवाह भवन के निदेशक दीपक कुमार दुबे जी  को बधाई दिए इस अवसर पर चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी ,जी त्रिपुरारी दुबे जी ,मुरारी मोहन दुबे ,जी मुरलीधर दुबे ,जी सुभाष दुबे ,सुनील कुमार चांद जी सहित बड़ी संख्या में आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट