
अज्ञात वाहन बाइक में मारी टक्कर एक युवक गम्भीर रूप से घायल
- Hindi Samaachar
- Feb 02, 2019
- 274 views
सोनभद्र ।। डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत बैष्णों मंदिर के पास शुक्रवार को सायं मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन से टकराने की वजह से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया,एक ही बाईक पर तीन युवक सवार होकर अपने घर ऊंचडीह जा रहे थे। वह जैसे ही बैष्णों मंदिर के पास पहुचते ही थे कि एक वाहन से टकरा गए ,टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक को चला रहा युवक आकाश केशरी (29)निवासी ऊंचडीह को सर में गंभीर चोटें आई और बाकी दो युवक सुरक्षित बच गए। जिसे इलाज हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया, जहॉ चिकित्सको ने इलाज के उपरांत आकाश को जिलाअस्पताल हेतु रेफर कर दिया ।
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया और मुख्य मार्ग पर पड़ी हुई बाईक को कब्जे में लेकर चौकी परिसर में खड़ा करा दिया ।
रिपोर्टर