चोपन नगर में चोरों का आतंक जोरों पर नगरवासी है दहशत जदा

सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के गौरव नगर में बीती रात शुक्रवार को अनवर कुरैेशी की जीप में लगे बैटरी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह अनवर कुरैेशी अपने कमरे के समीप कमांडर जीप यूपी 64 ई 31 54 खड़ा कर घर में सोने चले गए उसी दौरान रात्रि को किसी समय चोरों में कमांडर जीप में लगे बैटरी पर हाथ साफ कर दिया वाहन स्वामी जब सुबह अपनी जीप के पास गया तो बैटरी नदारद थी बताते चलें कि 2 दिन पूर्व नगर पंचायत चोपन में लगे सोलर लाइट की बैटरी भी चोरी हो गई।उसी क्रम  मे काली मंदिर स्थित पार्क से भी सोलर प्लेट की बैट्री चोरी हो गई थी । पुलिस प्रशासन अभी इस चोरी का खुलासा करने का प्रयास कर ही रही थी कि स्थानीय पुलिस को चुनौती देते हुए बुलंद चोरों ने गौरव नगर स्थित कमांडर जीप के बैटरी पर हाथ साफ कर दिया अब सवाल यह उठता है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा हंड्रेड  डायल सहित रात्रि गस्ता दल भी सक्रिय रहते हैं उसके बावजूद आए दिन हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं से स्थानीय नागरिकों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट