खैराहीं भदोहीं मार्ग पर मानव रहित रेलवे क्रासिंग गेट का मंत्री ने किया उद्घाटन

सोनभद्र ।। करमा थाना क्षेत्र के भदोही-खैराही रेलवे मार्ग पर बने रेलवे मानव रहित गेट का उद्घाटन रेल मंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से किया गया।इस सम्बन्ध में बताते चलें कि गत15माह के अथक प्रयास से इलाहाबाद मण्डल के चुनार- चोपन रेलवे के रेल खन्ड के मानव रहित समपार संख्या 28 सी का संचालन भारतीय रेल ब्रांड गेज तंत्र रेल मंत्री पीयूष गोयल के एतिहासिक निर्देशन के फलस्वरूप हुआ। क्योंकि यह अन्डर ग्राउंड पूल बनने जा रहा था।

ग्रामीणों को नोटिस जारी हो गयीं थी तथा रास्ता बन्द हो गया था।रास्ते का रुट बदलाव किया गया था। बबुराही भदोही. खैराही. आदि गांवों का संचालन केकराही से होना था।परन्तु ग्रामीणों के अथक प्रयास का फल आज सामने आया और लोगों प्रसन्ता देखी जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट