
नन्हकू राम पीजी कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन
- Hindi Samaachar
- Feb 03, 2019
- 246 views
सोनभद्र। घोरावल ब्लॉक के मुडिलाडीह स्थित नन्हकूराम पीजी कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शनिवार को समापन हो गया।प्राथमिक विद्यालय मुडिलाडीह में आयोजित समापन कार्यक्रम में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से कैडेट्स छात्र छात्राओं को सेवा, समर्पण, अनुशासन, देशप्रेम इत्यादि गुण विकसित होते हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में कैडेटों द्वारा समाजिक मुद्दों पर चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से जागरूकता का प्रसार होता है।इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों शिक्षा, पर्यावरण, दहेज, अंधविश्वास पर पेश कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सुशील प्रभा व कुमारी निशा द्वारा प्रस्तुत गीत “ऐ विधाता गरीबों को बेटी न दे, मौत दे दे मगर बदनसीबी न दे” ने लोगों के दिल को छू लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज श्रीवास्तव व सह प्रबंधक अमित चौबे ने सविता, सुमन, राधिका, रिंकू, गोविंद, शिवमंगल को मेडल पहनाकर बेस्ट ऑफ कैडेट का पुरस्कार दिया।वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रियंका, विशाखा, पूजा पाठक, मनीषा, लालसा, कविता, जीउत, विकेश व संदीप को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के सह प्रबंधक अमित चौबे ने किया, जबकि संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी डा. ओमशंकर तिवारी ने किया।यहां प्राचार्य डा. रामजन्म पांडे, रमाकांत दूबे, विजय कुमार तिवारी, शशिकला, देवनारायण भारती, कमलेश चौधरी, संतोष कुमार, दिनेश दूबे, प्रशांत त्रिपाठी इत्यादि मौजूद रहे।
रिपोर्टर