
ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने किया हाँथ साफ
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2019
- 241 views
सोनभद्र। करमा थाना के स्थानीय बाजार मे एक आभूषण की दुकान में चोरों ने बीती रत में सेध लगाकार चोरी करने का प्रयास किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे में राजूसोनी की किराये के मकान में अंजली ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है।रविवार की रात दुकान बन्द करने के बाद अपने घर सोने चले गये।
सुबह जब दुकान स्वामी दुकान खोलने आया तब आसपास वालों ने चोरी की सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चोर अपने मंसूबों को अंजाम नही दे पाये तथा कुछ आहट पाकर चोर भाग गये।वही दुकान मालिक राजू सोनी के अनुसार 13, हजार नगद सहित कुल 20 हजार का चोरी होना बताया गया।दुकानदार द्वारा चोरी की सूचना स्थानीय थाने को दी गयीं।मौके पर पहूँची करमा पूलिस ने मौका मुआयना किया।और अग्रिम कार्यवाही मे जूट गयी।
रिपोर्टर