
घर घर जाकर चलाया जाएगा टी बी सक्रिय खोज अभियान
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2019
- 188 views
वाराणसी 4 फरवरी 2019 पुनरीक्षित राज्य राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे टीवी सक्रिय खोज अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है यह 10 दिवसीय अभियान 5 से 16 फरवरी तक चलाया जाएगा टीम चयनित छात्रों के घर घर जाकर घर में सभी उपस्थित सदस्यों की स्क्रीनिंग करेगी जिसमें उनको लक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी टीवी की बीमारी पहचाने पर तुरंत ही उसका इलाज शुरू किया जाएगा जिससे टीवी की बीमारी को कम समय में रोका जा सके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी बी सिंह ने कहा कि टीवी सक्रिय खोज अभियान के तहत जनपद में इसका छठवां चरण चलाया जाएगा इस अभियान में कुल जनसंख्या की दृष्टि से लोगों को लक्षित किया गया है जिले के मंडली सभी राजकीय चिकित्सालय व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी की जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही मरीज के नजदीक केंद्र बनाए गए हैं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान की सफलता हेतु जनपद में 400021 हजार की जनसंख्या 150 टीमें गठित की गई है या अभियान जनपद के क्षेत्रों में चलाना है जिसमें 34 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है वहीं टीम में 3 सदस्य शामिल होंगे अभियान जनपद के चोलापुर काशी विद्यापीठ शिवपुर बड़ागांव आराजी लाइन चिरई गांव में चला जाएगा
रिपोर्टर