
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज पोद्दार की हाजीपुर जोन में नियुक्ति
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 05, 2019
- 528 views
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज पोद्दार को पूर्व मध्य रेल का Zonal Railway User's Uonsultative Commitee (ZRUCC)हाजीपुर जोन का सदस्य चुने जाने पर चकाई के लोगों में काफ़ी ख़ुशी और उत्साह देखा गया.
इस पर श्री पोद्दार ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए माननीय रेल मंत्री पियूष गोयल जी को एवं जमुई के लोकप्रिय सांसद श्री चिराग पासवान जी के प्रति आभार ब्यक्त करते हुए श्री पोद्दार ने कहा कि मैं इस दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और तन्मयता से करने की पूरी कोशिश करूँगा. श्री पोद्दार को बधाई देने वाले राजग गठबंधन के वरिष्ठ नेता अंगराज राय,प्रसादी पासवान, संतु यादव, सुरेश चंद्र गिरी, पावरित राय,कन्हैया लाल गुप्ता, शालीग्राम पाण्डेय, मनोरंजन पाण्डेय, बिंदु वर्मा, सुदीप चौधरी जय नंदन प्रसाद, डॉ अमर सिन्हा, मनोज लाला,धर्मवीर आनंद, संजय पासवान, राजीव पासवान, गीता देवी, मीणा देवी, वंदना देवी, ललिता देवी,अभय, पासवान ,कुमार बापि, ,दीपक शर्मा, रंजीत मिश्रा, पिंकू शुक्ला,संदीप गिरी, बुल्लू सिंह, राहुल पाण्डेय, जय प्रकाश सिन्हा, अमित दूबे,केडी दास, हर्ष नारायण सिंह, दीपक पासवान, दीनदयाल राम, बीरेंद्र पासवान,विजय पोद्दार, संयोग केशरी, सूरज गुप्ता, संजय गुप्ता राजकुमार पोद्दार, रिंकू पोद्दार आदि.
रिपोर्टर