लेखपाल संघ ने विभिन्न मांगो को लेकर निकाला कैंडल मार्च।

सोनभद्र । दुद्धी तहसील के लेखपाल संघ ने आज मंगलवार की शाम को विभिन्न मांगों को  लेकर तहसील मुख्यालय से सैकड़ो की संख्या में लेखपालों का कैंडल मार्च तहसील मुख्यालय से निकला जो पुरानी सब्जी मण्डी होते हुए बस स्टेशन होते हुए ब्लॉक मुख्यालय तक गया । वहाँ पर अपने मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए लेखपालों का समूह पुनः तहसील मुख्यालय आकर समाप्त हुआ । लेखपाल संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र दत्त वर्मा ने कहा कज अगर सरकार लेखपालों की जायज मांगों को शासन अगर शीघ्र अमल लाकर नही मानती है तो लेखपाल संघ वर्ग पुनः प्रदेश व्यापी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे । कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष लेखपाल मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट